Watch: भुलक्कड़ रोहित शर्मा, टॉस के वक्त भूल गए कहां रखा है सिक्का; बाबर आजम ने भी लगाए ठहाके
IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान मैच का टॉस बारिश के कारण देरी से हुआ. यहां देखिए कैसे टॉस के दौरान रोहित शर्मा मजाक का पात्र बन गए हैं.
IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में खेला गया. भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, लेकिन जब टॉस हुआ तो एक ऐसी घटना हुई कि रोहित को देख सबकी हंसी छूट गई है. दरअसल टॉस बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, लेकिन जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो रोहित शर्मा भूल गए कि सिक्का कहां है. सिक्का रोहित को उछालना था और जब रवि शास्त्री ने उनसे सिक्का उछालने के लिए कहा तो 'हिटमैन' अपनी जेब खंगालते नजर आए.
क्या है मामला?
रवि शास्त्री ने खूब ऊंची आवाज में बोलते हुए भारत-पाकिस्तान मैच का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया. रोहित शर्मा भूल गए थे कि सिक्का उन्होंने अपनी जेब में रखा हुआ है. रोहित ने पहले मैच रेफरी की तरफ हाथ किया कि वे सिक्का उनके हाथ में देंगे, लेकिन असल में सिक्का तो रोहित शर्मा की दायीं जेब में रखा हुआ था. रोहित खुद हंसने लगे थे, यह सब देखकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी ठहाके लगाने लगे. खैर जब रोहित ने सिक्का उछाला तो बाबर आजम ने हेड्स कॉल करते हुए टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी.
Rohit Sharma says where is the coin? Coin is inside his pocket. 🤣🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2024
- A typical Rohit moment! pic.twitter.com/KsTsmCPsKj
भारत ने नहीं किया है कोई बदलाव
हालांकि बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में आजम खान की जगह इमाद वसीम वापस आए हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि विश्व कप में भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ हार के बाद मैदान में उतर रही है. पाकिस्तानी टीम को सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए भारत को हराना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को दिया गुरुमंत्र