Watch: क्या सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना ही भूल गए रोहित शर्मा? वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के पास से निकल जाते हैं लेकिन उसे उठाते नहीं हैं.

Rohit Sharma IND vs ENG ODI Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड ने व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम इंडिया का दौरा किया था. दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. पहले खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की. फिर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तो क्या इस क्लीन स्वीप के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ट्रॉफी लेना ही भूल गए? इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा अपनी भूलने की आदत के लिए काफी मशहूर हैं. अक्सर हिटमैन अपनी चीजें भूल जाते हैं. तो आइए अब जानते हैं कि क्या वाकई में जीत के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए? इसका फैसला आप वीडियो देखने के बाद कर सकते हैं.
दरअसल वीडियों में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और केएल भी मौजूद होते हैं. तीनों खिलाड़ी ट्रॉफी से आगे निकल जाते हैं. फिर कोहली और रोहित पीछे मुड़कर देखते हैं, तो दोनों की नजर ट्रॉफी पर जाती है. इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल वापस जाकर ट्रॉफी उठाते हैं. यहां देखें वीडियों...
teeno ke teeno paagal, trophy hi bhul gaye 😭😭😭 pic.twitter.com/IJhJPKqjwy
— T. (@iklamhaa) February 13, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित और विराट ने खेली अच्छी पारियां
रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी. कप्तान का यह शतक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है.
विराट कोहली: वहीं विराट कोहली ने सीरीज के तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी. कोहली ने 55 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन स्कोर किए थे. फैंस कोहली से चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद करेंगे.
ये भी पढ़ें...
WPL 2025: आज से होगी वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, गुजरात-बेंगलुरु के बीच पहला मैच; जानें सभी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

