Rohit Sharma-Gautam Gambhir: पिछले दिनों भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस तरह भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी. टीम इंडिया की हार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब इस हार के बाद BCCI की मैराथन बैठक हुई. तकरीबन 6 घंटे तक चली मैराथन बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर निशाने पर नजर आए. इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे.


बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 0-3 की करारी हार की विस्तार से समीक्षा की. इस मीटिंग में मुंबई टेस्ट के लिए टर्नर का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली के मुद्दे पर बात हुई. साउथ अफ्रीका दौरे के चलते गौतम गंभीर ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ' यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद तय थी. भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए. बोर्ड जानना चाहेगा कि थिंक-टैंक (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई. इसके अलावा इन पिचों पर भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद रैंक टर्नर का विकल्प चुनना कुछ ऐसे मुद्दे हैं. जिन पर चर्चा हुई. बताते चलें कि भारतीय टीम को पहले दोनों टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद तीसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाना था. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy: टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई की होगी एंट्री! रणजी ट्रॉफी में खेली शानदार पारी


IND vs SA: आईपीएल के हीरो इंटरनेशनल में जीरो... फिर सस्ते में पवैलियन लौटे अभिषेक शर्मा