Rohit Sharma's Funny Answer: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. रोहित वेस्टइंडीज़ दौर पर टेस्ट और वनडे सीरीज़ में बतौर कप्तान दिखाई दिए थे, लेकिन टी20 सीरीज़ में वो भारत का हिस्सा नहीं है. रोहित शर्मा इन दिनों अमेरिका में हैं, जहां उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया जिसमें उनसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सवाल पूछे गए. इन्हीं में से पाकिस्तान टीम को लेकर एक सवाल सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. 


रोहित शर्मा अपने अनोखे जवाबों के लिए बखूबी जाने जाते हैं. रोहित के जवाब लोगों के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने पाकिस्तान टीम के सबसे हार्ड बॉलर को लेकर जवाब दिया. रोहित का जवाब सुन इवेंट में मौजूद सभी लोग हंसने लगे. रोहित शर्मा से सवाल किया गया, “पाकिस्तान टीम में आपको सबसे हार्ड बॉलर कौन लग रहा है?” रोहित पूछते हैं कौन सी टीम में?” रिपोर्टर सवाल दोहराते हुए कहता है, “पाकिस्तान टीम में.”


भारतीय कप्तान इसका जवाब देते हुए कहते हैं, “सब अच्छे बॉलर हैं यार. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा भाई, बहुत बड़ा-बड़ा कॉन्ट्रोवर्सी होता है नाम-वाम लेने से... एक का नाम ले लिया तो दूसरे को अच्छा नहीं लगेगा, सब अच्छे प्लेयर हैं.” रोहित का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. इवेंट में मौजूद रोहित शर्मा की वाइफ रितिका भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. 






2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित ने दिया था दिलचस्प जवाब


वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 140 रनों की पारी खेली थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से सवाल करते हुए पूछा था कि वो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का कुछ टिप्स देना चाहेंगे? इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर आने वाले समय में मैं उनका बैटिंग कोच बना तो ज़रूर टिप्स दूंगा, अभी क्या बोलूं. रोहित शर्मा का ये जवाब भी सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: ‘रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं, लेकिन...’ विश्व कप से पहले युवराज सिंह ने BCCI से की ये मांग