Rohit Sharma On Virat Kohli Outside Off Stump Balls Dismissals: विराट कोहली और ऑफ स्टंप लाइन की गेंद एक अलग ही प्रेम कहानी नजर आती है. भारतीय बल्लेबाज को अक्सर कवर ड्राइव खेलने की कोशिश में ऑफ स्टंप लाइन की गेंद पर आउट होते देखे जाता है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी कोहली ने इस तरह अपना विकेट गंवाया. अब मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के इस तरह आउट होने के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. 


भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बारे में पूछे गए सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब दिया. रोहित ने कहा कि विराट कोहली जैसे आधुनिक समय के महान खिलाड़ी इसे अपना रास्ता खुद बनाएंगे. यानी भारतीय कप्तान ने साफ कर दिया कि विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज खुद अपनी समस्या का समाधान जानते हैं. 


अपने घुटने की चोट पर दिया अपडेट 


नेट्स में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने पर चोट लगी थी. गेंद लगने के बाद भारतीय कप्तान असहज नजर आए थे. इसके बाद फिजियो ने आइस पैक लगाया था. बताया गया था कि रोहित थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे.  अब भारतीय कप्तान ने अपने घुटने की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. 


26 दिसंबर से खेला जाएगा चौथा टेस्ट 


अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 5 बजे से होगी.  


बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. 


 


ये भी पढ़ें...


Ben Stokes: इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, बेन स्टोक्स तीन महीनों तक नहीं खेल सकेंगे क्रिकेट; जानें वजह