IND Vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में मात देकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा ने शमी के योगदान को अहम बताया है. रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर के दम पर उनकी टीम सेडन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में हराने में सफल रही.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. कीवी टीम भी निर्धारित ओवरों में 179 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में गया जहां रोहित ने भारत को जीत दिलाई.
आखिरी ओवर में कीवी टीम को नौ रन चाहिए थे. रॉस टेलर ने शमी पर छक्का मार दिया था लेकिन इसके बाद शमी ने शानदार वापसी की. आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और शमी ने टेलर को बोल्ड कर दिया. इसी ओवर में वह कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन को भी आउट कर गए जिन्होंने 95 रन बना मैच कीवी टीम की तरफ किया था.
मैच के बाद रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि शमी द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर अहम था और असल में उसी ने हमें जीत दिलाई, न की मेरे दो छक्कों ने. यह शमी का ओवर था जहां हमने नौ रनों को बचा लिया. ओस के रहते यह आसान नहीं था."
रोहित ने कहा, "विकेट अच्छा खेल रही थी और दोनों सेट बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट हुए. एक बल्लेबाज 95 रनों पर खेल रहा था और उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज दूसरे छोर पर था. शमी ने वह ओवर किया, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए जिसने हमें सुपर ओवर में पहुंचाया."
यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में मात दी है. टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में पहले तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
रोहित शर्मा ने शमी को दिया जीत का श्रेय, कहा- उनके ओवर ने ही कराई वापसी
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jan 2020 01:46 PM (IST)
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर फेंका था. आखिरी ओवर में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 9 रन चाहिए थें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -