एशिया कप में आखिर ऐसा क्या हुआ है कि रोहित शर्मा को बोलना पड़ा गुड नाईट
Asia Cup 2023: एशिया कप के दौरान एकदम टाइट शेड्यूल ने खिलाड़ियों की मुश्किल बढ़ा रखी है. भारतीय खिलाड़ी लगातार तीन दिन तक मैदान में रहे.
श्रीलंका में हो रही बारिश की वजह से ना सिर्फ मैचों का मजा किरकिरा हो रहा है बल्कि इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की नींद भी उड़ गई है. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा बुरा अनुभव टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फेस करना पड़ा है. वनडे टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका पहुंचे भारतीय खिलाड़ी ने एक तरह से मिनी टेस्ट ही खेल लिया है. लगातार तीन दिन तक भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में रहना पड़ा. इस वजह से खिलाड़ी इतना थक गए कि रोहित शर्मा ने तो गुड नाईट का ट्वीट तक कर दिया.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को राउंड चार का मुकाबला खेला जाना था. लेकिन पहले ही बारिश की आशंका को देखते हुए इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रख दिया गया. 11 सितंबर को महज 24.1 ओवर का ही खेल हो पाया. इसके बाद 12 सितंबर को मैच पूरा हुआ और टीम इंडिया 228 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
लेकिन अगले ही दिन टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा. इस तरह से लगातार तीन दिन तक भारतीय खिलाड़ी मैदान पर रहे. अक्सर वनडे मैचों के दौरान इस तरह का शेड्यूल बनाया जाता है कि एक मैच खेलने का बाद टीम को दो से तीन दिन का आराम जरूर मिले. हालांकि एशिया कप का शेड्यूल मिसमैनेजमेंट की वजह से सवालों के घेरे में है.
17 सितंबर को होगा फाइनल
सबसे ज्यादा सवाल बारिश के मौसम में श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने पर ही खड़े हो रहे हैं. सबसे खराब हालत कोलंबो में है जहां बीते 15 दिन से लगभग हर रोज बारिश हो रही है. बारिश के चलते दो सितंबर को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच का तो नतीजा ही निकल पाया था.
टूर्नामेंट में अभी तीन मैच और बाकी है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश के साथ होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.