Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए 'काल' हैं कगिसो रबाडा, बनाया भारतीय कप्तान को सबसे ज़्यादा आउट करने का रिकॉर्ड
Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे ज़्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Kagiso Rabada Record Against Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा काल साबित होते हैं. सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में रबाडा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 05 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. रोहित शर्मा के इस विकटे के साथ रबाडा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय कप्तान को सबसे ज़्यादा आउट करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. रबाडा ने न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के ज़रिए रबाडा ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार आउट किया. वहीं टिम साउदी ने भारतीय कप्तान को 12 बार आउट किया है. लिस्ट में तीसरा नंबर श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का आता है. मैथ्यूज ने रोहित शर्मा को कुल 10 बार आउट किया है. वहीं रबाडा ने टेस्ट में छठी बार रोहित शर्मा का विकेट झटका. इस तरह अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ हिटमैन के लिए काल साबित होते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे ज़्यादा आउट करने वाले गेंदबाज़
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)- 13 बार
टिम साउदी (न्यूज़ीलैंड)- 12 बार
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)- 10 बार.
वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर उतरे रोहित शर्मा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए रोहित शर्मा पहली बार क्रिकेट के मैदान पर नज़र आए. वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली. फिर अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने मेज़बान टीम के खिलाफ 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज़ खेली. वर्ल्ड कप के बाद सभी टी20 और वनडे सीरीज़ में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में केएल राहुल ने भारत की कमान संभाली.
टेस्ट के पहले दिन 208/8 रनों पर पहुंची
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने पहला दिन खत्म होने तक 8 विकेट पर 208 रन स्कोर कर लिए हैं. दिन खत्म होने तक केएल राहुल 70 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे, जो टीम के लिए सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा.
ये भी पढ़ें...