World Cup 2023 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद में 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. रोहित ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस पारी में छक्के-चौकों की बारिश कर दी. रोहित ने अहमदाबाद में बैटिंग के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे किए. रोहित ने खबर लिखने तक 5 छक्के लगा दिए थे. 


पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. गिल 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रोहित डटे रहे और अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 16 ओवरों तक 47 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित की पारी की वजह से भारत ने खबर लिखने तक 116 रन बना लिए थे. 


रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने खबर लिखने तक 19 मैचों में 853 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है. अगर उनके ओवर ऑल वनडे परफॉर्मेंस को देखें तो रोहित 253 वनडे मैचों में 10243 रन बना चुके हैं. इस दौरान 31 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 262 रन रहा है.


बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवरों में 1 मेडन के साथ 19 रन दिए और 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट लिए.






यह भी पढ़ें : IND vs PAK: सहवाग ने पाकिस्तान की खराब बैटिंग पर शोएब अख्तर के लिए मजे, टीम इंडिया के लिए लिखा शेर