IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया लीसेस्टर काउंटी टीम के खिलाफ 24 जून से प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टर पहुंच भी चुके हैं. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत एक जुलाई से होगी. यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. पिछले साल भारतीय टीम (India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में आखिरी मुकाबले को स्थगित करना पड़ा था. भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है.


इतिहास रच देगा भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी और हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम यह टेस्ट जीतती है या ड्रॉ कराती है, तो 15 साल बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में इतिहास रच देगी. भारतीय टीम ने 2007 से इंग्लैंड की धरती पर कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पिछली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उनकी धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. उस समय माइकल वॉन इंग्लैंड टीम के कप्तान थे.


द्रविड़ ने इंग्लैंड को हराया था
15 साल पहले जहां राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड की जमीं पर टेस्ट हराया था तो वहीं इस बार वह टीम के हेड कोच हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है. भारत ने इंग्लैंड में अब तक 18 टेस्ट सीरीज खेली हैं, इनमें से उसे बस तीन में ही जीत नसीब हुई है, वहीं एक सीरीज ड्रा रही है. 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli Covid Positive: आखिरी टेस्ट से पहले भारत को लग सकता है झटका, इंग्लैंड पहुंचते ही कोरोना का शिकार हुए थे विराट 


AUS vs SL: श्रीलंका को अंतिम गेंद पर मिली जीत, 30 साल बाद घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में दी मात