भारतीय टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट के तीनों फॉर्में अपना सिक्का जमा चुके रोहित के नाम वनडे में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है. इसके बावजूद रोहित को इस बात का मलाल है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक मारने का एक सबसे अच्छा मौका गंवा दिया.
रोहित भारत के उन तीन बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं. साथ ही वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक हैं. हालांकि रोहित को लगता है कि उनके पास टी20 में भी दोहरा शतक जड़ने का मौका था.
फैंस से बातचीत में किया खुलासा
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया जिसमें रोहित अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस से ऑनलाइन बात कर रहे थे. इस दौरान एक फैन ने इस मैच का जिक्र किया जिस पर रोहित ने कहा, "उस मैच में मेरे पास अच्छा मौका था कि मैं 200 रन भी बना सकता था, क्योंकि मैं जब आउट हुआ था तो 9 से ज्यादा ओवर थे. अच्छा मौका था मेरे पास.” हालांकि, रोहित ने कहा कि वो 35 गेंद में शतक जमाकर भी खुश हैं.
रोहित ने बनाया था रिकॉर्ड
2017 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में हुए टी20 मैच में सिर्फ 35 गेंद में शतक पूरा कर दिया था. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. रोहित ने इस मैच में सिर्फ 43 गेंदों में 118 रन जड़ दिए थे, जिसमें 10 छक्के और 12 चौके शामिल थे. रोहित 13वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए थे और केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें
जिस बल्ले से गिब्स ने रचा था इतिहास, अब कोरोना से जंग में मदद के लिए करेंगे उसे नीलाम