Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच जारी है. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर हैं.


टी20 में रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 129 टी20 मैचों में 3443 रन बना चुके हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान का औसत 32.48 जबकि बेस्ट स्कोर 118 रन रहा है. वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 116 टी20 मैचों में 32.37 के औसत 3399 रन बनाए हैं, जबकि सर्वाधिक स्कोर 105 रन रहा है.





विराट कोहली तीसरे नंबर पर


भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली अब तक 99 टी20 मैचों में 3308 रन बना चुके हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का औसत 50.12 और बेस्ट स्कोर 94 रन रहा है. वहीं, अगर आज के मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए.


वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में जड़ी फिफ्टी


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 44 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI T20I Score Live: भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा 16 रन बनाकर आउट, अब कार्तिक पर रहेंगी नजरें


CWG 2022: जानिए कौन हैं रेणुका सिंह, जिसने ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाए तारे; अकेले टॉप ऑर्डर को किया धराशायी