Rohit Sharma Record: रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया एक और मुकाम, ऐसा करने वाले बने तीसरे ओपनर
WTC Final: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 43 रनों की पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 13 हजार रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह तीसरे सबसे तेज ओपनिंग बल्लेबाज हैं.
Rohit Sharma Record In Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. चौथे दिन के खेल में रोहित शर्मा 43 रनों की पारी खेलकर जरूर पवेलियन लौटे. लेकिन इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपने 13,000 रन जरूर पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा इस मुकाम को हासिल करने के मामले में तीसरे सबसे तेज ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन 293 पारी और उसके बाद दूसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 295 पारियों में हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 11वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके 13,000 से अधिक रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब हैं.
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 15,758 रन जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15,335 रन बनाए हैं. साल 2013 में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2019 में उन्हें टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका मिला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में रोहित ने दोनों पारियों में शतक लगाया था.
43 रन बनाकर अहम समय पर रोहित ने गंवाया विकेट
WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया को 41 के स्कोर पर पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर शानदार तरीके से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. लेकिन 43 के निजी स्कोर पर वह नाथन ल्योन की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें...