(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2023: एशिया कप में रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन! इस फेहरिस्त में विराट कोहली से आगे हैं हिटमैन
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एशिया कप टूर्नामेंट में खूब चला है. इस खिलाड़ी ने पहली बार साल 2008 में एशिया कप खेला था. उसके बाद से अब तक 7 एशिया कप का हिस्सा बन चुके हैं.
Rohit Sharma In Asia Cup: एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौजूदा खिलाड़ियों में किस खिलाड़ी ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं?
एशिया कप में खूब चला है रोहित शर्मा का बल्ला...
दरअसल, इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित शर्मा मौजूदा खिलाड़ियों में एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, ओवरऑल आंकड़े देखें तो पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. अब तक एशिया कप में रोहित शर्मा ने 22 मैचों में 745 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की एवरेज 45.56 की रही है. रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2008 में एशिया कप खेला था. साल 2008 से अब तक रोहित शर्मा 7 एशिया कप खेल चुके हैं.
क्या सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा...
एशिया कप इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं. मास्टर ब्लास्टर ने एशिया कप में 971 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा एशिया कप टूर्नामेंट में 745 रन बना चुके हैं. इस तरह रोहित शर्मा पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से महज 226 रन पीछे हैं. इस बार रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा. अगर रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में 226 रन बना लेते हैं, तो वह मास्टर ब्लास्टर सिचन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें-