Rohit Sharma's Record ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक टूर्नामेंट की चार पारियों में उनके बल्ले से 1 शतक, 1 अर्धशतक और एक 40 रनों की पारी निकल चुकी है. इसी के साथ रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास में रन चेज करते हुए यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा रन, सबसे ज़्यादा शतक और सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 


वहीं 2023 के टूर्नामेंट में भी भारतीय कप्तान फिलहाल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 4 मैचों 4 पारियों में 66.25 की औसत और 137.31 के स्ट्राइक रेट से 265 रन स्कोर कर लिए हैं. लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के डेवोन कॉन्वे 249 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. 


वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़


रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड में सबसे ज़्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. 2019 के टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 5 शतक निकले थे. वहीं इस बारे के टूर्नामेंट में वो अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. 


इसके अलावा वे वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 21 मैचों की 21 पारियो में 65.42 की औसत और 102.55 के स्ट्राइक रेट से 1243 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 140 रनों का रहा है. 


अब तक ऐसा रहा वनडे करियर 


बता दें कि रोहित शर्मा ने जून, 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वे 254 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 246 पारियों में उन्होंने 49.18 की औसत से 10329 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इसी बीच उनके बल्ले से 950 चौके और 303 छक्के निकल चुके हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: शॉर्ट बॉल पर आउट होकर गुस्से में आग बबूला हुए रोहित शर्मा, खतरनाक रिएक्शन की तस्वीर वायरल