Rohit Sharma on Rahul Dravid: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने 7 महीनों के भीतर 2 वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पूरा भारतीय खेमा निराश हो गया था. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस जोड़ी ने आखिरकार भारत को विश्व विजेता बनाने में सफलता पाई है. अब रोहित ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और भावुक अंदाज में कैप्शन भी लिखा है. रोहित ने बताया कि वे बचपन से ही राहुल द्रविड़ को प्रेरणा का स्रोत मानते आए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी.


"मैंने बचपन से आपको...'


रोहित शर्मा ने लिखा, "जैसे हजारों-लाखों बच्चे आपसे प्रोत्साहन लेते थे, मैं भी उन्हीं में से एक हूं. मगर मैं इतना सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ काम करने का अवसर मिला. आप इस खेल की सबसे महानतम हस्तियों में से हैं. आपने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को किनारे रखते हुए टीम इंडिया को कोच के तौर पर ज्वाइन किया और एक ऐसा व्यक्तित्व अपनाया, जिससे हम बिना संकोच आपसे किसी भी तरह की बात कर सकते थे. आपकी विनम्रता आपको भगवान से मिला सबसे बड़ा उपहार है और इतने समय बाद भी आपका इस खेल के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है."






'रितिका आपको मेरी वर्क वाइफ...'


रोहित शर्मा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि उनकी वाइफ, रितिका सजदेह के अनुसार राहुल द्रविड़, रोहित की वर्क वाइफ की तरह हैं. रोहित ने आगे लिखा, "मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर एक लम्हा बहुत याद आएगा. मेरी वाइफ आपको मेरी वर्क वाइफ बताती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आपको यह कहने में कोई संकोच नहीं है. यह वर्ल्ड कप ट्रॉफी ही ऐसी अकेली चीज थी जिसे हम अब तक एकसाथ मिलकर प्राप्त नहीं कर सके थे. राहुल भाई आपको अपना विश्वासपात्र, कोच और एक दोस्त कहना मेरे लिए सम्मान की बात है."


यह भी पढ़ें:


JASPRIT BUMRAH: बुमराह का एक और कारनामा, ICC अवॉर्ड जीतकर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे