India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम बेहद मुश्किल स्थिति में थी. लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 69 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस शानदार पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने कहा कि जब भी उन्होंने सूर्यकुमार को खेलते देखा है, तो उन्होंने एक अलग स्तर पर बल्लेबाजी की है.
सलामी बल्लेबाज शर्मा और केएल राहुल को सस्ते में आउट होने के बाद यादव ने 48 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 30/2 से उबरने में मदद की. उन्होंने और विराट कोहली, ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन जुटाकर भारत को जीत की राह पर ला खड़ा किया.
उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव हर बार मौका मिलने पर बल्ले से उसे भुनाने में कोई कसर नहीं रहने दे रहे. शर्मा ने मैच के बाद कहा, "जब सूर्य की बात आती है, तो हम सभी जानते हैं कि उनके पास क्या गुण है और वह पूरे मैदान में शॉट खेल सकते हैं और यही उन्हें खास बनाता है. वह हर बार जब भी मौका मिलता है तो काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, उन्होंने प्रभावशाली पारी खेली है."
हर हाल में मैच खेलना चाहते थे सूर्यकुमार
उन्होंने कहा कि जब भी सूर्यकुमार मौका मिला है, उन्होंने अपने खेल को एक पायदान ऊपर लेकर गए हैं. उन्होंने अपने कौशल का स्तर भी ऊंचा किया है. शर्मा ने कहा, "हम पावरप्ले में दो बार पिछड़ गए थे और मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जाना एक शानदार प्रयास था."
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपना दर्द भी बयां किया था. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि वह पेट दर्द और बुखार की समस्या से जूझ रहे थे. हालांकि सूर्यकुमार हर हाल में इस मैच को खेलना चाहते थे क्योंकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज की अहमियत पता थी.