Rohit Sharma: इस साल टूट जाएगा रोहित शर्मा के एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड? हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी 264 रनों की पारी
Rohit Sharma's Record: रोहित शर्मा ने 8 साल पहले वनडे में 264 रन की विशाल पारी खेली थी. यह अब तक वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना हुआ है.
Highest ODI Score Record: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. नवंबर 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस पर 173 गेंद पर 264 रन की विशाल पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 152.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. अब तक माना जाता रहा है कि रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट सके लेकिन जिस तरह से हाल ही में ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, उसे देखते हुए रोहित का यह रिकॉर्ड अब सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.
रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से मशहूर हैं. वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक से ज्यादा बार वनडे में दोहरे शतक जड़ चुके हैं. अब तक कुल 9 बार वनडे में डबल सेंचुरी बनी है, इनमें रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक जड़े हैं. रोहित के अलावा, मार्टिन गुप्टिल (237), वीरेन्द्र सहवाग (219), क्रिस गेल (215), फखर जमां (210), ईशान किशन (210) और सचिन तेंदुलकर (200) के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
पिछले महीने ही टूट जाता रोहित का रिकॉर्ड
ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में महज 131 गेंद पर 210 रन जड़ डाले थे. वह भारतीय पारी के 36वें ओवर में आउट हुए थे. अगर वह आखिरी तक नाबाद रहते तो संभवतः न केवल रोहित शर्मा की सबसे बड़ी पारी (264) का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, बल्कि शायद वनडे में पहला तिहरा शतक भी जमा सकते थे. ईशान किशन ने अब तक महज 10 वनडे मैच ही खेले हैं और वह इस विशाल रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि यह बल्लेबाज आगे भी इसी तरह की लंबी पारी खेल रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
सूर्यकुमार यादव भी तोड़ सकते हैं यह रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव जिस अंदाज में रन बनाते हैं, उसे देखते हुए वह भी रोहित शर्मा के इस वनडे रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदार माने जा रहे हैं. सूर्या ने अपने छोटे से टी20 करियर में अब तक तीन शतक जड़ डाले हैं. यानी वह फटाफट क्रिकेट में भी बड़ी पारियां खेलने के आदी हो चुके हैं. इन शतकों में उनका स्ट्राइक रेट भी 200+ रहा है. ऐसे में वह वनडे क्रिकेट में अगर 130 या 140 गेंद खेल जाते हैं तो हो सकता है कि वह रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दें.
टी20 क्रिकेट के वर्चस्व ने रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ना बनाया मुमकिन
जिस तरह से पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ा है और बल्लेबाज ताबड़तोड़ शैली में रन बनाने लगे हैं, उससे रोहित का रिकॉर्ड टूटना मुमकिन लगने लगा है. आजकल टेस्ट क्रिकेट में भी बल्लेबाज टी20 की तरह रन बनाने लगे हैं. वनडे में भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन जड़े जा रहे हैं. जोस बटलर, हैरी ब्रुक, एलेक्स हेल्स, कैमरून ग्रीन, फिन एलन कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे मुकाबलों में भी टी20 की तरह विध्वंसक बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड आने वाले समय में कभी भी टूट सकता है.
यह भी पढ़ें...