Watch: खुद फिजियो बन गए रोहित शर्मा, फील्डिंग के दौरान कंधा डिसलोकेट हुआ तो ऐसे किया अपना इलाज
IND vs ENG: लॉर्ड्स वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का कंधा डिसलोकेट हो गया था. उन्होंने खुद ही इसे ठीक कर लिया.
IND vs ENG 2nd ODI: लॉर्ड्स में गुरुवार को खेले गए भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद ही फिजियो बन गए. फील्डिंग के दौरान उनका कंधा डिसलोकेट हुआ तो उन्होंने खुद ही अपना इलाज कर लिया. उन्हें अपना इलाज करने में महज कुछ सेकंड ही लगे.
इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में यहा वाकिया हुआ. रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर लियाम लिविंगस्टोन थे. ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंस्टोन ने सिंगल रन के लिए शॉट खेला. गेंद सीधे रोहित शर्मा के पास गई, लेकिन वह इसे पकड़ नहीं सके क्योंकि उनका कंधा अचानक डिसलोकेट हो गया. इसके बाद रोहित ने अपने दूसरे हाथ से अपना बाजु मोड़ा और फिर हल्का सा झटका देकर कंधा ठीक कर लिया. जडेजा ने रोहित से मेडिकल टीम को बुलाने के लिए पूछा लेकिन रोहित ने मना कर दिया.
Rohit Sharma doing the Shoulder socket thing. #India #IndianCricketTeam #IndiaVSEnglandODIonSonyLIV pic.twitter.com/AIZinkMTlx
— Ashutosh Upadhyay (@Ashu__Upadhyay) July 14, 2022
करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड ने मारी बाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. पहला मुकाबला गंवाने वाली इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स में खेले दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज को लेवल पर ला दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लैंड ने 102 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (33), मोईन अली (47) और डेविड विली (41) के सहारे टीम ढाई सौ के करीब पहुंचाया. भारत को 247 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 146 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश बॉलर रीस टॉपली प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्होंने 6 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें..
Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट