IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकार जड़ा शतक, विदेशी सरज़मीन पर ठोका पहला सैकड़ा
England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने शतक जमा दिया. ये उनके टेस्ट करियर का आठवां और विदेशी सरज़मीन पर पहला शतक है.
![IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकार जड़ा शतक, विदेशी सरज़मीन पर ठोका पहला सैकड़ा rohit sharma hit century at Kennington Oval London england vs india 4th test IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकार जड़ा शतक, विदेशी सरज़मीन पर ठोका पहला सैकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/04/a30428a2b54c163f2cd0d983d285cec4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India 4th Test: लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया. वहीं विदेशी सरज़मीन पर रोहित का यह पहला शतक है. उन्होंने 204 गेंदो में एक छक्के और 12 चौके की बदौलत ओवल टेस्ट में शतक जड़ा.
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 198 रन हो गया है. भारत ने ओवल में टेस्ट में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है, और इसका पूरा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. रोहित 218 गेंदो में 103 रनों पर नाबाद हैं. वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 92 गेंदो में सात चौकों की मदद से 47 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
💯 for HITMAN
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
First away Test ton for @ImRo45 👏👏
He also breaches the 3K Test-run mark.#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/KOxvtHQFGB
भारत ने इससे पहले अपने कल के स्कोर बिना कोई विकेट के 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले डेढ घंटे में राहुल और रोहित इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहे. दोनों ने मैदान के चारों तरफ अपने मनपसंद शॉट्स खेलें. हालांकि, राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्हें एंडरसन ने बेहतरीन स्वंगिंग गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 83 रनों के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)