IND vs ENG: तेज़ी दिखा रहे थे मार्क वुड, फिर रोहित शर्मा ने अच्छे से किया इलाज, वीडियो वायरल
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड का अच्छे से इलाज किया. वुड ने रोहित शर्मा के सामने 151.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंसर फेंकी, जिसका बुरा हश्र हुआ.
Rohit Sharma And Mark Wood: धर्मशाला टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन अच्छी लय में दिखे. दिन खत्म होने तक रोहित ने 83 गेदों में 52* रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 दर्शनीय छक्के निकल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मार्क वुड पर ऐसा छक्का लगाया, जो उन्हें लंबे वक़्त तक याद रहेगा.
दरअसल इंग्लिश पेसर रोहित शर्मा के तेज़ी दिखा रहे थे, जिसका अंजाम उनके लिए अच्छा नहीं हुआ. वुड ने रोहित शर्मा को 151.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंस फेंकी और सोचा कि वह उन्हें बीट कर लेंगे, लेकिन रोहित शर्मा बाउंसर पर कहां चूकने वाले. वुड की तेज़ रफ्तार बाउंसर को रोहित शर्मा ने शानदार पुल लगाकर सीधा स्टैंड्स में भेज दिया, जिसे देख इंग्लैंड के खिलाड़ी दंग रह गए. वहीं छक्का खाने के बाद वुड ने ऐसा रिएक्शन दिया, जैसे उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया हो.
अब ये बात तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ से छुपी नहीं है कि रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने में कितने माहिर हैं. ऐसे में उनके सामने बाउंसर फेंकना बहुत बड़ी गलती होती है, जो मार्क वुड ने कर दी. रोहित ने फौरन ही वुड को गलती की सबक भी दे दिया.
151.2 goes to high💥@ImRo45 🥶🐐#RohitSharma #INDvsENGTest pic.twitter.com/z7Mbq66BZf
— ★ 𝐌ᵃⁿ𝐈 ★❣︎ 𝐀𝐊 ❣︎💙😎 (@Thalamania47813) March 7, 2024
पहले ही दिन भारत ने किया धूम धड़ाका
धर्मशाला टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम ने धूम धड़ाका कर इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया. पहले भारतीय गेंदबाज़ ने इंग्लिश बैटर्स जीना दूभर किया और फिर रहा बचा काम रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिन खत्म होने तक कर दिया. पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को भारत ने 218 के स्कोर पर समेट दिया और फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 135/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा और उनके साथ शुभमन गिल नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, अब दिग्गज गावस्कर के महारिकॉर्ड पर नज़र!