Rohit Sharma Century: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शतक लगा दिया है. रोहित ने बतौर कप्तान टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया है और इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके इस शतक की तारीफ भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी कर रहे हैं. आइए हम आपको कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं, जो रोहित के शतक के बाद आई हैं.


रोहित के शतक पर दिग्गजों का रिएक्शन


रोहित के शतक के साथ-साथ रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, RRR, रोहित, रविंद्र और रविचंद्रन की तिगड़ी ने भारत को इस टेस्ट मैच में आगे रखा है. रोहित शतक लगाते हुए सामने से टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो वहीं अश्विन और जडेजा ने हमें महत्वपूर्ण ब्रेकथ्रूस दिलाए हैं.



6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने भी रोहित की एक पिक्चर लगाकर उनके शतक की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि, एकमात्र हिटमैन के बल्ले से एक और शानदार पारी आई. उन्हें एक और शतक के लिए शुभकामनाएं.



इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, यह मास्टर अब अपने काम पर वापस आ गया है. रोहित को उनके शानदार शतक की बेहद शुभकामनाएं.



पहले ओवर में जड़े थे 3 चौके


ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. रोहित ने पहले ओवर में ही पैट कमिंस की गेंदों पर 3 चौके लगाकर दिखा दिया था कि वो किस मूड में बल्लेबाजी करने आए हैं. उन्होंने पहले दिन शाम को तेजी से रन बनाए और दूसरे दिन सुबह थोड़ा वक्त लेकर रन बनाया. 


इस तरह से रोहित ने 212 गेंदों में 56.6 की स्ट्राइक रेट से 120 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे. दूसरे दिन चाय के बाद रोहित को पैट कमिंस ने बोल्ड करके आउट कर दिया.