टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और रोहित शर्मा ने दिखा दिया वो किसी भी फॉर्मेट में सुपरहिट हैं. रोहित शर्मा ने जहां पहली पारी में शानदार 176 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने अब तक 3 छक्के लगा दिए हैं, जिसके साथ ही वो किसी एक टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक 9 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था. जिन्होंने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 8 छक्के लगा दिए थे.

आखिरी अपडेट मिलने तक रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और इन 50 रनों में उनके बल्ले से छह बाउंड्री निकली हैं, जिनमें तीन छह रनों के लिए सीमा पार कर गई. जबकि तीन बाउंड्री पर चौके आए.

इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट में बतौर ओपनर पहली पारी में छह छक्के लगाए दिए थे. उस पारी में उनके बल्ले से छह छक्कों के अलावा 23 चौके भी आए थे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 502 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए. जिसके बाद अब आखिरी अपडेट मिलने तक दूसरी पारी में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 70 रनों का स्कोर पार कर लिया है. जबकि उसकी कुल बढ़त 140 रनों के पार पहुंच गई है.