(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को शतक के बाद लगाया गले, दिल जीत लेगा 'हिटमैन' का यह अंदाज
MI vs RR: यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रनों की नॉटआउट पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के जड़े. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए.
Rohit Sharma Hugging Yashasvi Jaiswal: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रनों की नॉटआउट पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के जड़े. यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह संजू सैमसन की टीम को सीजन की सातवीं जीत मिली.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का वीडियो
बहरहाल, मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज को गले से लगा लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान थी. रोहित शर्मा ने गले लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल को बधाई दी. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Moment of the match. ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
- Jaiswal hugging Rohit Sharma. pic.twitter.com/G792FHZ9m8
राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में खेलना तकरीबन तय!
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब राजस्थान रॉयल्स के 8 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 4 प्वॉइंट्स का फासला हो गया है. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अब मुंबई इंडियंस के 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायादन पर है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा बरकरार, पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प