आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को चुना है. दरअसल आईसीसी ने बुधवार को 2019 के लिए अवार्ड लिस्ट जारी की है जिसमें विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया गया है. उन्होंने वर्ल्ड कप में प्रशंसकों को तब रोका था जब वो स्टीव स्मिथ को चिढ़ा रहे थे.


आईसीसी ने जो टेस्ट टीम चुनी है उसमें 5 ऑस्ट्रेलियन, न्यूज़ीलैंड के तीन, भारत के दो और इंग्लैंड के एक क्रिकेटर को जगह मिली है. विराट कोहली को इस टीम का कप्तान चुना गया है.


इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. इसके अलावा रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरूस्कार दिया गया.


रोहित शर्मा ने विराट कोहली से अपने तनाव भरे संबंध को लेकर पहली बार दिया बयान


आईसीसी ने दीपक चाहर को टी-20 में उनकी परफॉर्मेंस के लिए चुना है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जो स्पेल फेंका था उसे साल का बेस्ट स्पेल चुना गया है.


टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के Marnus Labuschagne ने जैसा परफॉर्मेंस दिया उसके लिए उन्हें 2019 का इमरजिंग क्रिकेटर चुना गया है. स्कॉटलैंड के Kyle Coetzer को असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. उन्होंने वनडे में 48.88 की एवरेज से रन बनाए.


ICC Ranking: विराट कोहली की बादशाहत कायम, लाबुशैन नंबर-3 पर पहुंचे


इससे पहले आईसीसी ने जो टेस्ट रैंकिग जारी की थी उसमें विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन तीसरे नंबर पर थे. स्टीवन स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थे. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में मौजूद रहे.


इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 10वें नंबर पर पहुंच थे. गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वेगनर पहले और दूसरे नंबर पर थे जबकि भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश: छठे, नौवें और 10वें नंबर पर थे.