Rohit Sharma Test Ranking: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया था. भारत की इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी. अब आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैकिंग जारी की है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को काफी फायदा हुआ है. रोहित ने टॉप 10 में जगह बना ली है. जबकि कोहली ने भी अच्छी छलांग लगाई है. टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप 10 में अब 2 भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित को टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है. वे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित को 748 रेटिंग मिली है. वहीं कोहली छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली 3 स्थान का फायदा हुआ है. कोहली को 775 रेटिंग मिली है. टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं. मार्नस लाबुशेन को तीन स्थान का फायदा हुआ है. वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 


अगर टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग देखें तो टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का टॉप पर कब्जा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगीसो रबाडा को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं. 




यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Record: तो क्या कप्तानी में धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित? अफगानिस्तान के खिलाफ मौका