Rohit Sharma Catch Dropped In Test Cricket: किसी भी क्रिकेट मैच को जीतने के लिए फील्डिंग भी उतनी ही अहम होती है, जितनी बैटिंग और बॉलिंग होती है. फील्डिंग के जरिए रन बचाए जाते हैं और विरोधी टीम के खिलाड़ियों को आउट किया जाता है. फील्डिंग में कैच लेने की काफी अहमियत होती है. क्रिकेट में कहा जाता है कि कैच आपको मैच जिताते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे टीम इंडिया में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं.
2024 से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं. हिटमैन ने इस दौरान 7 कैच छोड़ा और 17 कैच लपके हैं. लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर हैं. पंत ने इस दौरान 6 कैच छोड़े और 30 लपके हैं. इसके बाद केएल राहुल तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 5 कैच छोड़े और 17 लपके. फिर लिस्ट में मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल 3-3 कैच छोड़ने के साथ लिस्ट में आगे मौजूद हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी (2024 से)
रोहित शर्मा- 7 कैच छोड़े- 17 कैच पकड़े
ऋषभ पंत- 6 कैच छोड़े- 30 कैच पकड़े
केएल राहुल- 5 कैच छोड़े- 17 कैच पकड़े
मोहम्मद सिराज- 3 कैच छोड़े- 5 कैच पकड़े
ध्रुव जुरेल- 3 कैच छोड़े- 8 कैच पकड़े
यशस्वी जायसवाल- 3 कैच छोड़े- 18 कैच पकड़े.
बैटिंग में भी रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने की लिस्ट में अव्वल नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा फॉर्मेट में बल्लेबाजी से भी फ्लॉप दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन टेस्ट में रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 रन स्कोर किए थे. इसके पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गईं घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का बल्ला फ्लॉप रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने 91 रन स्कोर किए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों में भारतीय कप्तान ने सिर्फ 42 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तान पहुंचे ICC के अधिकारी, तैयारियों में हुई ढील तो हो जाएगा बड़ा कांड; जानें मामले की डिटेल्स