Rohit Sharma Injury: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, नेट्स में भारतीय कप्तान के घुटने पर लगी गेंद
Rohit Sharma Knee Injury: मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगने की खबर सामने आई है. उनके घुटने पर गेंद लगी.
Rohit Sharma Knee Injury At MCG: रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नेट्स में बैटिंग करते वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई. यह 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मेलबर्न में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने पर गेंद लगी. बताया गया कि लगने के बाद रोहित शर्मा ने कुछ देर बैटिंग की, लेकिन वह असहज दिखाई दिए. गेंद रोहित के पैड के फ्लैप पर लगी. रोहित थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे.
अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है कि भारतीय कप्तान की यह चोट कितनी गंभीर है और बॉक्सिंग डे टेस्ट में वह हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. चोट लगने के बाद रोहित शर्मा कुर्सी पर बैठे और फिजियो ने आइस पैक लगाया. हालांकि फिर कुछ देर बाद रोहित सहज स्थिति में दिखाई दिए. शुरुआत में वह दर्द में दिखाई दिए थे. रिपोर्ट में आगे इस बात का भी जिक्र किया गया कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और अभी बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ दिन का वक्त बाकी है.
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी कमान
गौर करने वाली बात यह है कि सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने बुमराह की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने अगले दोनों टेस्ट रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले, जिसमें एक में हार झेलनी पड़ी और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ.
रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी
रोहित ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 टेस्ट खेले हैं. दोनों ही टेस्ट में भारतीय कप्तान फ्लॉप दिखाई दिए हैं. दो मैचों की 3 पारियों में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: शुभमन गिल करें रोहित शर्मा को रिप्लेस, पूर्व भारतीय कोच ने दिया दिलचस्प सुझाव