Rohit Sharma On Yashasvi Jaiswal Controversial Out: यशस्वी जायसवाल मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी उम्मीद दिख रहे थे. ओपनिंग पर उतरे जायसवाल ने 200 से ज्यादा गेंदों का सामना कर लिया था और दूसरी तरफ टीम के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था. जायसवाल ने पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल पर जोर से बल्ला घुमाया, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू का सहारा लेते हुए जायसवाल को पवेलियन भेजा था. जायसवाल का विकेट 'विवादत' बन गया. अब कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल के 'विवादत' विकेट पर अपनी राय रखी.
मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल के विकेट पर अपनी बिल्कुल अलग ही राय रखी. भारतीय कप्तान ने इस बात को माना कि बल्ले के पास से गुजरने के बाद गेंद में झुकाव आया था. जहां एक तरफ सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री तक तमाम दिग्गजों ने जायसवाल को नॉटआउट बताया, लेकिन रोहित शर्मा की राय काफी अलग दिखाई दी.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "यह Snicko में नहीं दिखा, लेकिन नग्न आंखों से देखने पर वहां झुकाव था. निष्पक्षता से, ऐसा लग रहा था कि उन्होंने इसे छुआ, लेकिन अक्सर हम फैसलों के गलत पक्ष में पड़ जाते हैं."
क्या था पूरा माजरा?
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउठ हुए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जायसवाल को शॉर्ट बॉल फेंकी, जिस पर उन्होंने शॉट खेलना चाहा. गेंद उनके बल्ले और गलव्स से करीब से होकर गुजर गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपील की गई, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. फिर कंगारू टीम ने रिव्यू का सहारा लिया.
थर्ड अंपायर ने रिव्यू में Snickometer के जरिए चेक किया, लेकिन उसमें कोई मूवमेंट नजर नहीं आया. हालांकि फिर भी थर्ड अंपायर ने फैसले को बदलकर आउट करार दे दिया. इस फैसले के बाद जायसवाल भी खुश नजर नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें...