Rohit Sharma Message For Wankhede Stadium 50th Anniversary: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ से पहले खास मैसज दिया. रोहित ने बताया कि उनके लिए यह स्टेडियम कितना खास है. इसी स्टेडियम से रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के जरिए रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 


वीडियो में भारतीय कप्तान ने स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाया जाएगा. हालांकि बताते चलें कि वर्षगांठ के समारोह की शुरुआत 12 जनवरी सो हो चुकी है.


एमसीए के जरिए शेयर की गई वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, "19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम 50वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह सभी मुंबईकर के लिए बहुत गर्व का पल है, खासकर जो कई सालों से मुंबई क्रिकेट में हैं."


रोहित शर्मा ने आगे कहा, "निजी तौर पर मेरे लिए, इस ग्राउंड से मेरा खास लगाव है, बहुत सारी यादें हैं. मैंने अपने एज ग्रुप क्रिकेट की शुरुआत इसी मैदान पर की थी और अब तक यह शानदार सफर रहा है. वानखेड़े को बढ़ता देखना. जब मैंने पहली बार यहां खेला था, तो पुराना स्टेडियम था, जिसकी अपनी रौनक थी. इस मैदान की भारतीय क्रिकेट, मुंबई इंडियंस और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एज ग्रुप क्रिकेट के साथ खास यादें जुड़ी हैं."






मुंबई रणजी टीम से जुड़े रोहित शर्मा 


बता दें कि रोहित शर्मा अभ्यास के लिए मुंबई की रणजी टीम से जुड़ चुके हैं. वह रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. रोहित इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मुंबई के लिए रजणी ट्रॉफी के मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं. रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी.  


 


ये भी पढ़ें...


Gautam Gambhir: 'यहां गंभीर का राज चलता है', ट्रेनिंग में लेट आने पर सुनाई थी मोर्कल को सजा! जानें मामले की डिटेल्स