Rohit Sharma MS Dhoni Record Team India : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तीन मैचों के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. लेकिन रोहित ने हाल ही में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे भारत की विदेश जमीन पर सबसे ज्यादा मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं.
रोहित भारत की ओर से विदेशों में दर्ज की गई सबसे ज्यादा मैचों में का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. रोहित भारत की ओर से विदेशी जमीन पर जीत गए 102 मैचों का हिस्सा रहे हैं. जबकि धोनी 101 मैचों का ही हिस्सा रहे हैं. इस मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 97 मुकाबलों में मौजूदगी दर्ज कराई है. जबकि सचिन तेंदुलकर 89 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि रोहित टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 233 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 9376 रन बनाए हैं. रोहित ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. वे 132 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3487 रन बना चुके हैं. उन्होंने इसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित ने 45 टेस्ट मैचों में 3137 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा है भारी
Team India को सबा करीम ने दी खास सलाह, बताया किन दो खिलाड़ियों में से एक को चुनने की जरूरत