IND vs SL: अगले मुकाबले में मिलेगा ईशान किशन को मौका! रोहित शर्मा के इस बयान ने किया इशारा
Ishan Kishan: बांग्लादेश के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ने के बावजूद ईशान किशन को अब तक श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी है.
![IND vs SL: अगले मुकाबले में मिलेगा ईशान किशन को मौका! रोहित शर्मा के इस बयान ने किया इशारा Rohit Sharma indicates Ishan Kishan will be in Playing11 in IND vs SL 3rd ODI IND vs SL: अगले मुकाबले में मिलेगा ईशान किशन को मौका! रोहित शर्मा के इस बयान ने किया इशारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/72eb95861c71fac53db9519673a4cd681673595395923300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL ODI Series: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मुकाबले में कुछ प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
भारत-श्रीलंका तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव लगभग तय माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाना तय है. ईडन गार्डंस पर दूसरा मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं
रोहित शर्मा के इस बयान ने किया इशारा
दरअसल, दूसरे मैच के बाद जब रोहित शर्मा से टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज के न होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छी बात है. जिन भी बल्लेबाजों (ईशान किशन, शिखर धवन) को यहां मौका दिया गया, उन्होंने पिछले एक साल में बहुत रन बनाए हैं. हम लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज रखना पसंद करेंगे लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत भी जानते हैं. फिलहाल हमें यही कॉम्बिनेशन सही लगा था. तीसरे वनडे में पिच देखकर हम विचार करेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है.'
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में जड़ा था दोहरा शतक
ईशान किशन ने अपने पिछले वनडे मैच में लाजवाब दोहरा शतक जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 131 गेंद पर 210 रन जड़ डाले थे. वनडे में इस लाजवाब पारी के बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में मौका नहीं दिया गया. हालांकि इसका बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)