Rohit Sharma Injury: बांग्लादेश के खिलाफ क्या दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी वापसी? इंजरी को लेकर मिला बड़ा अपडेट
India vs Bangladesh: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी रिकवरी को लेकर अपडेट मिला है.
![Rohit Sharma Injury: बांग्लादेश के खिलाफ क्या दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी वापसी? इंजरी को लेकर मिला बड़ा अपडेट Rohit Sharma Injury recovery update India vs Bangladesh Test Series Rohit Sharma Injury: बांग्लादेश के खिलाफ क्या दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी वापसी? इंजरी को लेकर मिला बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/8278aae0a3b53e380b9543d4d52c50f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच चटगांव में आयोजित हो रहा है. इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 404 रन और बांग्लादेश ने 150 रन बनाए. अब टीम इंडिया दूसरी पारी खेल रही है. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन रोहित की रिकवरी को लेकर बड़ी खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी. रोहित इसी वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले. रोहित मुंबई लौट आए थे. लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक रोहित ने टीम मैनेजमेंट को खुद के उपलब्ध होने की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई या रोहित का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर रोहित की वापसी होती है तो यह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
'इनसाइड स्पोर्ट' पर छपी एक खबर के मुताबिक रोहित को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, रोहित अब ठीक हैं. वह ठीक हो गए हैं. हम चीजों को उलझाना नहीं चाहते हैं. लेकिन अब वे पहले से काफी ठीक हैं. रोहित को फिजियो ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए क्लियरेंस दे दी है. वे एक-दो दिन में बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में नाबाद 51 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम यह मैच जीत नहीं पाई थी. रोहित इससे पहले 27 रन बनाकर आउट हो गए थे. यह मैच भी मीरपुर में ही खेला गया था.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में फ्रांस से हारने के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने किया सजदा, नम आंखों से फैंस से मांगी माफी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)