Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पहली बार फैमिली संग दिखे रोहित शर्मा, बेटी समायरा के साथ इस तरह की मस्ती
Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा पहली बार अपने परिवार के साथ दिखे.
Rohit Sharma Daughter Samaira: रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुद को ड्रॉप कर दिया था. वो पूरी सीरीज में खेली पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके थे. अब भारत को इंग्लैंड टीम की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से पूर्व रोहित शर्मा अब अनोखे अंदाज में दिखे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें वो अपनी बेटी समायरा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
इस स्टोरी में रोहित शर्मा ने अपनी बेटी को गोद में बिठाया हुआ है और वो खुद ओट्स का आनंद ले रहे हैं. रोहित शर्मा का अगला प्रोजेक्ट इंग्लैंड के खिलाफ तीन वैनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसमें रोहित कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं उसके बाद टीम इंडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया खेल दिखाने का दबाव होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. उससे पहले रोहित शर्मा का परिवार के साथ समय बिताना उन्हें जरूर मानसिक संतुलन प्रदान करेगा.
Instagram story of Captain Rohit Sharma 🤍 pic.twitter.com/BuIAPLrGv9
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2025
रोहित शर्मा का परिवार
भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 के दिन अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह से शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2008 में हुई थी और कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2015 में शादी रचाई. उन्हें साल 2018 में एक बेटी के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस बेटी का नाम समायरा है और रोहित ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें उनके साथ समायरा ही दिख रही हैं.
साल 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से कुछ दिन पहले ही रितिका और रोहित को एक बार फिर माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 15 नवंबर 2024 के दिन उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अहान रखा है.
यह भी पढ़ें:
Neeraj Chopra: भारत करेगा बहुत बड़े जेवलिन थ्रो इवेंट की मेजबानी, नीरज चोपड़ा फिर धमाल मचाने को तैयार