IPL 2024: अगले सीजन कोलकाता का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा? KKR कोच और प्लेयर संग मीटिंग के बाद मिले संकेत
MI vs KKR: रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच और खिलाड़ियों संग बैठे नजर आए. इस दौरान लंबी बातचीत हुई. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं.
Rohit Sharma Meeting With KKR Coaches & Players: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद रोहित शर्मा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. दरअसल, रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच और खिलाड़ियों संग बैठे नजर आए. इस दौरान लंबी बातचीत हुई. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें...
दरअसल, इस सीजन की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया. जिसके बाद खबरों में दावा किया गया कि रोहित शर्मा खुश नहीं हैं. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हो सकते हैं.
Rohit Sharma having a long chat with KKR players and support staff. pic.twitter.com/wU4VMPHS3p
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024
Rohit Sharma having chat with KKR players at Eden Gardens 🔥. pic.twitter.com/DcOyGt4eqs
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 11, 2024
HITMAN coming to KKR in 2025. Mark my words 😍
— Waqar Ahmed Afridi (@RealWaqarAfridi) May 11, 2024
Future KKR captain?
— Keano (@UTDKeanoo) May 11, 2024
Narine and Rohit opening?🥵
— Sanket (@SanketM2406) May 11, 2024
'मैं इस बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स में देखना पसंद करूंगा'
वहीं, इस पर कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का भी बयान आया है. वसीम अकरम ने कहा कि मुझे लगता है रोहित शर्मा अगले सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे. मैं इस बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स में देखना पसंद करूंगा. रोहित शर्मा को बतौर ओपनर, गौतम गंभीर को मेंटर और श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर देखना शानदार अहसास होगा. इसके अलावा ईडेन गार्डेन्स की पिच रोहित शर्मा को पसंद आएगी.
ये भी पढे़ं-