VIDEO: Shubman Gill को सोने नहीं देते हैं Ishan Kishan, रोहित ने लिया इंटरव्यू तो खोले कई दिलचस्प राज
India vs New Zealand: रोहित शर्मा ने हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद शुभमन गिल और ईशान किशन का इंटरव्यू लिया. इस दौरान शुभमन ने कई दिलचस्प राज खोले.
IND vs NZ Rohit Sharma Shubman Gill Ishan Kishan: भारत की हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वनडे जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा. उन्होंने दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले तीन खिलाड़ियों को एक फ्रेम में ले आया. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन का दिलचस्प इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. इस इंटरव्यू में शुभम और ईशान ने कई दिलचस्प राज खोले.
शुभमन ने अपने दोहरे शतक का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं श्रीलंका सीरीज के बारे में सोच रहा था कि पहले और तीसरे वनडे में कैसे आउट हुआ था. वैसा नहीं हुआ और यह अच्छा रहा. इस मैच में मेरे पास लंबा खेलने के लिए एक और मौका था.''
उन्होंने विकेट गिरने को लेकर कहा, ''मैं कुछ अलग नहीं सोच रहा था. जब विकेट गिर रहे होते हैं तो बॉलर अंडर प्रेशर नहीं होता है और उसके लिए डॉट बॉल फेंकना आसान हो जाता है. इसलिए उसे लगना चाहिए कि ये इंटेंट दिखा रहा है. चौके-छक्के मार रहा है. जब ईशान बैटिंग करने आए तो मैंने बोला कि लेफ्ट आर्म को...'' इसी बीच रोहित ने मजाक करते हुए ईशान किशन की ओर देखते हुए कहा कि ये यहां क्या कर रहा है.
ईशान ने शुभमन से पूछा कि आपका प्री मैच रूटीन क्या है. इस पर शुभमन में ने जवाब देते हुए कहा, ''मेरा प्री मैच रूटीन ये बंदा (ईशान किशन) खराब कर देता है. मुझे सोने नहीं देता. आईपैड पर इसको ईयरपॉड्स नहीं लगाने होते हैं. मूवी फुल वॉल्यूम में चल रही होती है. और मैं इसको कहता हूं भाई आवाज कम कर ले. तो कहता है कि तुम मेरे रूम में सो रहे हो. इसलिए मेरे हिसाब से चलेगा.''
1⃣ Frame
— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
3️⃣ ODI Double centurions
Expect a lot of fun, banter & insights when captain @ImRo45, @ishankishan51 & @ShubmanGill bond over the microphone 🎤 😀 - By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/rD2URvFIf9 pic.twitter.com/GHupnOMJax
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, जानें किस मामले में टॉप पर पहुंचे