Rohit Sharma in IPL: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक साल पहले ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की परमानेंट कप्तानी मिली है. हालांकि अपनी कप्तानी में वह अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. उल्टा उनकी बल्लेबाजी इससे प्रभावित हुई. इस साल रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं IPL में भी वह बेरंग नजर आए.


IPL 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 10 टीमों में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. इस सीजन में वह महज 268 रन ही बना सके थे, जो पिछले 5 IPL में उनका सबसे कम स्कोर रहा है. मुंबई ने रोहित को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 16 करोड़ में रिटेन किया था. ऐसे में रोहित का हर एक रन मुंबई फ्रेंचाइजी को 5.97 लाख का पड़ा.


पिछले 5 सीजन में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
वैसे, IPL 2022 से पहले भी पिछले चार सीजन में रोहित अपनी फ्रेंचाइजी के लिए महंगे ही साबित हुए हैं. IPL 2018 से 2021 तक चार सीजन में मुंबई ने रोहित को हर सीजन के लिए 15-15 करोड़ चुकाए. 2018 में उन्होंने 286 रन बनाए यानी यहां उनका हर एक रन 5.25 लाख का पड़ा. 2019 में रोहित ने 405 रन जड़े. यहां उनका हर एक रन 3.7 लाख का पड़ा.


IPL 2020 में रोहित के बल्ले से 332 रन आए. इस बार उनका एक-एक रन 4.52 लाख का पड़ा. वहीं IPL 2021 में रोहित ने 381 रन जड़े और यहां उनका हर रन 3.94 लाख कीमत का रहा. हालांकि बीते 5 सीजन में रोहित भले ही बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके लेकिन इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को दो टाइटल दिलाए. रोहित ने मुंबई इंडियंस को 2019 और 2020 में IPL चैंपियन बनाया.


यह भी पढ़ें...


AUS vs SA: 17 साल से अपनी सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका को नहीं हरा पाई थी ऑस्ट्रेलिया, इस बार तोड़ डाला प्रोटियाज की जीत का सिलसिला