Michael Clarke On Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बाद WTC फाइनल में तो पहुंचने में कामयाब रही. लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को भी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसमें उनका रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में ना खिलाने के फैसले ने सभी को जरूर चौंकाया.
अब रोहित शर्मा के बचाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है. क्लार्क के अनुसार उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए रोहित शर्मा इस समय सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं. बता दें कि खबरों के अनुसार भारतीय टीम यदि वेस्टइंडीज के दौरे पर बेहतर प्रदर्शन नहीं करती है तो रोहित को टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला चयनकर्ता ले सकते हैं.
माइकल क्लार्क ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए अपने बयान में रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह एक अच्छे कप्तान हैं. मुझे उनपर पूरा विश्वास है. वह आक्रामक तरीके से खेलना पसंद करते हैं. मुंबई इंडियंस टीम के साथ उन्होंने काफी सफलता हासिल की है. भारत सिर्फ WTC नहीं जीत सका. इसका यह मतलब नहीं कि रोहित एक खराब कप्तान साबित हो जाते हैं. मेरे अनुसार वह अभी भी भारतीय टीम की कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.
वेस्टइंडीज दौरे की टीम में दिख सकते बड़े बदलाव
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WCT) के नए संस्करण की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करनी है. इस दौरे के लिए अभी टीम का एलान किया जाना बाकी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है. टीम में चेतेश्वर पुजारा के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव की छुट्टी तय मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें...