Rohit Sharma IND vs AUS: भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत करेगी. इसमें पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज़ बहुत अहम होगी. इस सीरीज़ में जीत दर्ज कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर काफी दारोमदार होगा. घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट मैच खेलते हुए भारतीय कप्तान का बल्ला जमकर बोलता है. 


घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट में ऐसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े 


रोहित शर्मा ने अब तक भारतीय सरज़मीं पर कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 30 पारियों में उन्होंने 73.33 की औसत से कुल 1760 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 212 रनों का रहा है. इन पारियों में वो 6 बार नाबाद लौटे हैं, जबकि एक बार वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं. 


रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 46.13 की औसत से कुल 3137 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. 


ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में किया था भारत दौरा


ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2017 में भारत दौरा किया था. उस दौरे में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज़ में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुने गए थे. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 333 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद इंडिया टीम दूसरा मैच 75 रनों से जीती थी. वहीं तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. जबकि, चौथे और सीरीज़ के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी.
 


ये भी पढ़ें...


INDW vs SAW Final: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन