रोहित शर्मा से खतरनाक बल्लेबाज कोई और नहीं, आर अश्विन ने ऐसा दावा क्यों किया?
अश्विन ने रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है. अश्विन का मानना है कि रोहित ने साबित कर दिया है कि वो ही असल बॉस हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फिफ्टी लगाने के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चर्चा में बने हुए हैं. हर कोई रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर रहा है. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी रोहित शर्मा की तारीफ करने वालों में शुमार हो गए हैं. दूसरों से एक कदम आगे बढ़ते हुए अश्विन ने रोहित शर्मा को टी20 का असल बॉस करार दिया है. अश्विन ने रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज भी करार दिया.
अश्विन का मानना है कि रोहित शर्मा के सामने बॉल करने से मुश्किल कुछ भी नहीं है. अश्विन ने खुद के यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, ''रोहित ने यह मैसेज दे दिया है कि वो यहां हैं और वो ही असल बॉस हैं. रोहित शर्मा से खतरनाक बल्लेबाज कोई नहीं है. आखिरी चार ओवर में रोहित शर्मा को बॉलिंग करना सबसे मुश्किल है. यह मायने नहीं रखता है कि गेंदबाज कौन हैं. रोहित शर्मा सेट हैं तो फिर उनके सामने गेंदबाजी करना नामुमकिन हो जाता है. रोहित शर्मा आखिरी ओवर्स में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.''
रोहित शर्मा का खेलना तय
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की है. रोहित शर्मा की वापसी उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई थी जब वो पहले दो मैच में एक भी रन नहीं बना पाए. लेकिन तीसरे मैच में ही रोहित शर्मा ने आलोचकों के मुंह बंद करवा दिया. तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 22 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा ने 121 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में भी जोरदार छक्के जड़े और मैच भारत की झोली में डाल दिया.
रोहित शर्मा ने इस परफॉर्मेंस से टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की कर ली है. अब यह लगभग तय है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलते हुए नज़र आएगी.