भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा तीन मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट रोहित शर्मा के लिए याद किया जाएगा. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के दूसरी पारी में शतक की मदद से भारत, मेहमान टीम के सामने 300 से अधिक का विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने आज खेली अपनी 127 रनों की पारी के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं कर सका. रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जैसे ही शतक पूरा किया तो वो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए.

रोहित शर्मा को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया. रोहित ने इस
टेस्ट की पहली पारी में कुल 176 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में रोहित ने 127 रन बनाए.

इतना ही नहीं वो भारत के लिए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इससे पहले विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और अजिंक्ये रहाणे भी ये कारनामा कर चुके हैं.

टेस्ट मैच का आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम को 350 से अधिक रनों की बढ़त मिल चुकी है, जबकि अब भी टीम इंडिया के 7 विकेट बाकी है.