India vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने वर्ल्ड कप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है. भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ग्रुप में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है. भारत की इस जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी जताई. मैच के बाद रोहित ने इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है.


रोहित ने दिया बड़ा बयान


नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के बाद उस बड़ी जीत के बाद हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे पास अगले मुकाबले के लिए कुछ दिन थे. उस मुकाबले के तुरंत बाद हम सिडनी आ गए और इकठ्ठा हो गए. रोहित ने नीदरलैंड्स की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने सुपर -12 में क्वालीफाई किया उसका श्रेय उन्हें जाता है.


रोहित ने कहा कि ''हम हमेशा यह देखते हैं कि हम अपने साथ क्या कर सकते हैं. हम विपक्षी टीम की परवाह नहीं करते हैं. इमानदारी से कहूं तो यह एक परफेक्ट जीत थी. हम शुरूआत में थोड़ा धीमे खेले पर मैने और विराट ने यही बात की थी कि इस विकेट पर थोड़ा इतंजार कर बड़े शॉट खेलना है. वहीं उन्होंने अपने अर्धशतक पर कहा कि अपने फिफ्टी से खुश नहीं हूं पर महत्वपूर्ण यह है कि रन बने हैं. यह मायने नहीं रखता कि वह अच्छें दिखने वाले रन है या नही. आखिरकार यह आत्मविश्वाश बनाए रखने के लिए है.''


गेंदबाजी में भी भारत ने किया शानदार प्रदर्शन
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. पावरप्ले में डच टीम केवल 27 रन ही बना सकी थी और उन्होंने दो विकेट भी गंवा दिए थे. बीच के ओवर्स में भारतीय स्पिनर्स ने शानदार काम किया और नीदरलैंड को कोई मौका नहीं दिया. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 और रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 21 रन खर्च करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें:


Viral Video: भारत-नीदरलैंड्स मुकाबले के बीच प्यार का इजहार, टीम इंडिया के फैन ने ऐसे किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज


IPL 2023 के पहले शार्दुल ठाकुर को लग सकता बड़ा झटका, दिल्ली कैपिटल्स से हो सकती है छुट्टी