Rohit Sharma Corona Update: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से उबर चुके हैं. वह आज भारतीय टीम (Indian Team) के साथ जुड़ गए हैं. इंग्लैंड (England) के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलेंगे या नहीं, इस बात पर लगातार संशय बरकरार था, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह मेजबान इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा होंगे.
कोरोना वायरस से उबरे रोहित शर्मा
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Report) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय टीम (Indian Team) को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटा.
पहले टी20 मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा
इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना वायरस (Corona Virus) से उबरने के बाद भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भारतीय टीम (Indian Team) से जुड़ने के बाद यह तय हो गया है कि वह पहले टी20 मैच में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: Team India को लगा डबल झटका, एजबेस्टन में हार के बाद ICC ने की बड़ी कार्रवाई