Rohit Sharma With Pakistani Fans: पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में 5 विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि इस मैच में मिली हार के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद अपने फैंस के पास पहुंचे और उनके साथ सेल्फी ली. इसी क्रम में रोहित ने पाकिस्तानी फैंस के साथ कुछ ऐसे किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


हाथ तो छोड़ो
दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस के पास पहुंचे. जहा वह फैंस के डिमांड पर ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए पहुंचे थे. तभी फैंस को एक इंडियन जर्सी पर रोहित शर्मा ने ऑटोग्राफ दिया. इसके बाद रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने के दौरान एक फैंन ने रोहित से हाथ मिला रहे थे. तभी फैन ने उनका हाथ पकड़ लिया. जिसपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अरे हाथ तो छोड़ो. रोहित के इस बात पर वहां खड़े सभी फैंस जमकर हंसने लगे. रोहित का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रो रहा है.



मैच के बाद अर्शदीप हुए ट्रोल
एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रोमांचक मोड़ पर भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच छोड़ बैठे. इस कैच के छोड़ने के बाद अर्शदीप की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं उनके आलोचना के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और हस्तियों ने उनका समर्थन किया है.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: करो या मरो मुकाबले में किसे मिलेगी भारतीय टीम में जगह, राहुल और रोहित के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन बना सिरदर्द


IND vs PAK: अर्शदीप के समर्थन में आए बॉक्सर विजेंदर सिंह, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कही यह बड़ी बात