IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बेहद खराब है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान
Rohit Sharma In Test: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में खुद को साबित किया है. टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के आंकड़े अच्छे है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में संघर्ष करते रहे हैं.
Rohit Sharma vs BAN In Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें 19 सितंबर से आमने-सामने होगी. इससे पहले चेपॉक में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने जमकर नेट्स सेशन में पसीना बहाया. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम है. लिहाजा, दोनों टीमों के खिलाड़ी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते. लेकिन अगर आप भारतीय फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ खामोश रहा है रोहित शर्मा का बल्ला...
हालांकि, रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में खुद को साबित किया है. टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के आंकड़े अच्छे है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में संघर्ष करते रहे हैं. अब रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने महज 33 रन बनाए हैं. दरअसल, भारत की बैटिंग लाइन अप की रोहित शर्मा अहम कड़ी हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े टीम इंडिया के लिए परेशानी के सबब बन सकते हैं. बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा.
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर...
वहीं, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब इस खिलाड़ी ने 59 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसकी 101 पारियों में रोहित शर्मा ने 45.5 की एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 12 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में 17 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का फॉर्म कैसा रहता है? साथ ही क्या रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट आंकड़े को बेहतर कर पाएंगे?
ये भी पढ़ें-