Rohit Sharma KL Rahul Virat Kohli Team India: विराट कोहली ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ कर सभी को चकित कर दिया. उनके इस्तीफा देने के बाद भारतीय क्रिकेट में 'कप्तान विराट' युग खत्म हुआ. कोहली ने टीम इंडिया को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाया है. ऐसा कहा जाता है कि विराट को बनी बनाई टीम मिली, लेकिन उस टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. उन्होंने तमाम आलोचनाएं सहने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद अब सवाल उठता है कि अगला कप्तान होगा.


भारतीय टेस्ट टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो विराट की जगह को भर सके और वह टीम इंडिया को इससे भी आगे लेकर जा सके. इसके लिए भारतीय टीम के पास दो सबसे अच्छे विकल्प हैं. इनमें पहले रोहित शर्मा और दूसरे केएल राहुल. ये दोनों ही खिलाड़ी कप्तान बनने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि राहुल के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उनमें कप्तानी की क्षमता है.


Virat Kohli Quits Captaincy: अपने फैसले के बारे में टीम को एक दिन पहले ही बता चुके थे विराट, ड्रेसिंग रूम में कही थी ये बात


रोहित टेस्ट मैचों से पहले वनडे और टी20 में कप्तानी कर चुके हैं और वे एक अच्छे कप्तान के रूप में दिखाई दिए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 3047 रन बनाए हैं. रोहित ने टेस्ट मैचों में 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.


Virat Kohli: विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर आया गांगुली का रिएक्शन, कहा- यह उनका निजी फैसला, BCCI इसका सम्मान करता है


केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं. राहुल के पास टेस्ट मैचों में कप्तानी का अनुभव नहीं है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक मैच में कप्तानी की थी. यह मुकाबला भारतीय टीम हार गई थी. हालांकि वे दूसरे फॉर्मेट्स में कप्तानी कर चुके हैं. राहुल के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 43 टेस्ट मैचों में 2547 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.