T20 World Cup 2024 Facts: अब टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 राउंड शुरू होंगे. इससे पहले लीग स्टेज में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का दबदबा देखने को मिला. दरअसल, इन टीमों को लीग स्टेज में हार का सामना नहीं करना पड़ा. भारतीय टीम ने लीग स्टेज में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. हालांकि भारत और कनाडा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में कोई हरा नहीं सका. ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के अलावा इंग्लैंड, नमीबिया और स्कॉटलैंड को हराया.


इन टीमों का विजय अभियान बदस्तूर जारी...


वेस्टइंडीज को ग्रुप-सी में कोई हरा नहीं सका. वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को हराया. इसके अलावा कैरेबियन टीम ने युगांडा, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया. इस तरह वेस्टइंडीज का विजय अभियान बदस्तूर जारी है. इसी तरह ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका को हार का सामना नहीं करना पड़ा. साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के अलावा नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और नेपाल को हराया. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि इन टीमों का प्रदर्शन सुपर-8 राउंड में कैसा रहता है.


अब इन टीमों के साथ खेलेगी टीम इंडिया...


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने सुपर-8 राउंड का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें 20 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें 22 जून को भिड़ेंगी. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को उतरेंगी. बहरहाल, टीम इंडिया अपने लीग स्टेज प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. साथ ही भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के 10 सालों के सूखे को खत्म करना चाहेगी.


बताते चलें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी. तब टीम इंडिया ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था. लेकिन उसके बाद से तकरीबन 11 साल बीत गए, लेकिन भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की जगह संजू सैमसन को मिले मौका... पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान