World Cup 2023 Final: भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतना तय! सेमीफाइनल में जीत के बाद बना अद्भुत संयोग
World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए कुछ संयोग ऐसे बन रहे हैं जिसके आधार पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन जरूर बनेगी.
Indian Cricket Team: भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन कुछ संयोग ऐसे बन रहे हैं जिसके बाद फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगी. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इससे पहले भारतीय टीम 2 बार चैंपियन बनी है, दोनों बार टीम इंडिया ने सेमीफाइनल बुधवार के दिन ही खेला था.
टीम इंडिया के लिए शुभ है बुधवार का दिन!
भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप 1983 अपने नाम किया था. 1983 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 22 जून को खेला गया था. 22 जून 1983 बुधवार का दिन था. भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 1983 के बाद टीम इंडिया ने साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीता.
इस संयोग ने भारत को 28 साल बाद बनाया चैंपियन...
महेन्द्र सिंह धोनी अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन बनी. भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मार्च 2011 को सेमीफाइनल खेला गया. 30 मार्च 2011 को बुधवार का दिन था. भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 सालों का सूखा खत्म किया. बहरहाल, एक बार फिर भारत ने बुधवार के दिन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जीत फाइनल में जगह बनाई है, तो फैंस का मानना है कि यह संयोग भारतीय टीम को जरूर तीसरी बार चैंपियन बनाएगा.
ये भी पढ़ें-