India World Cup Squad 2023: कल वर्ल्ड कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, इन 15 खिलाड़ियों के नाम हो चुके हैं तय
India ODI World Cup Squad 2023 Announcement: भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप टीम के लिए किस-किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?
ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के तकरीबन 15 खिलाड़ियों के नाम तय हैं, लेकिन 2 नामों पर आखिरी फैसला होना है. इसके अलावा एशिया कप में खेल रहे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम तकरीबन तय है.
वहीं, इसके अलावा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कुछ चौंकाने वाले नाम पर फैसला ले सकती है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप टीम में अधिकतर वहीं खिलाड़ी होंगे, जो एशिया कप में खेल रहे हैं.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरूआत करेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमनमे-सामने होगी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मुकाबला पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन बाद में शेड्यूल बदला गया.
ये भी पढ़ें-
Watch: वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ऋषभ पंत, नई वीडियो देख मिलेगा बड़ा रिकवरी अपडेट