Mumbai Indians Auction Strategy: पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया. लेकिन जोफ्रा आर्चर समेत कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया. वहीं, कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया. यानी, अब कैमरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे. बहरहाल, दुबई में 19 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की स्ट्रेटेजी क्या होगी? मुंबई इंडियंस किस-किस प्लेयर को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी? आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिसके लिए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है.


गैराल्ड कोएट्जी


वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी बॉलर गैराल्ड कोएट्जी ने खासा प्रभावित किया था. गैराल्ड कोएट्जी ने 20 विकेट लिए थे. मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन जैसे प्लेयर को रिलीज कर दिया. यानी, मुंबई इंडियंस की टीम में कई ओवरसीज स्लॉट हैं. साथ ही मुंबई इंडियंस को अच्छे फास्ट बॉलर की जरूरत है. ऐसे में मुंबई इंडियंस गैराल्ड कोएट्जी पर पैसों की बारिश कर सकती है.


ब्यूरेन हेनरिक्स


अगर मुंबई इंडियंस गैराल्ड कोएट्जी को अपनी टीम में शामिल करने में नाकाम रहती है तो ब्यूरेन हेनरिक्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं. ब्यूरेन हेनरिक्स लेफ्ट आर्म सीमर हैं, वह अपनी स्पीड और एंगल से विपक्षी बल्लेबाजों को लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस ब्यूरेन हेनरिक्स पर बोली लगा सकती है.


वानेंदू हसरंगा


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानेंदू हसरंगा को रिलीज करने का फैसला किया, यानी वह ऑक्शन में उपलब्ध होंगे. मुंबई इंडियंस को बेहतर लेग स्पिनर की तलाश है. ऐसे में 5 बार की चैंपियन टीम वानेंदू हसरंगा को खरीद सकती है. साथ ही वानेंदू हसरंगा अपनी बॉलिंग के अलावा बैटिंग में अहम योगदान दे सकते हैं. इस तरह वानेंदू हसरंगा मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे विकल्प हैं.


मुजीब उर रहमान


फिलहाल, मुंबई इंडियंस के पास 2 लेग स्पिनर हैं, लेकिन कोई ऑफ स्पिनर नहीं हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पर मुंबई इंडियंस बोली लगा सकती है. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में मुजीब उर रहमान का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा था. ऐसे में मुजीब उर रहमान को ऑक्शन में ठीक-ठाक पैसे मिल सकते हैं.


जॉर्ज लिंडे


अगर ऑक्शन में वानेंदू हसरंगा और मुजीब उर रहमान पर ज्यादा बोली लगती है तो फिर मुंबई इंडियंस के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदना आसान नहीं होगा, क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास तकरीबन 13 करोड़ रुपए का पर्स है. लेकिन अगर मुंबई इंडियंस वानेंदू हसरंगा और मुजीब उर रहमान दोनों को खरीदने में नाकाम रहती है तो फिर जॉर्ज लिंडे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. जॉर्ज लिंडे का बेस प्राइस 50 लाख रूपए है.


ये भी पढ़ें-


David Warner: शतक के बाद जोरदार जश्न पर डेविड वॉर्नर का बयान, कहा- रन बनाकर आलोचकों को जवाब देना सबसे बेहतर विकल्प